Shweta Khanna Bhandral""""""जो जो जब जब होता है, सो सो तब तब होता है।"""" और, """"1;िम्मत और महनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।"""" ये दो वाक्य मेरी ज़िन्दगी के मूल मंत्र हैं। सुनने वालों को हो सकता है ये विपरीत बातें लगें लेकिन जीवन में मकसद और ऊर्जा को बनाए रखने में इन दो विचारों ने मुझे हर पल राह दिखाई है। एक संवेदनशील, सहानुभूति से भरा, जुझारू और कर्म में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व की वजह से समाज और अपने इर्द गिर्द हो रही कई बातें मुझे परेशान करती हैं। कुछ का हल मैं निकाल पाती हूँ, कुछ मुझे मेरे अंतर को टटोलने की प्रेरणा देती हैं। एक माँ, पत्रकार, करियर काउंसलर, प्रशिक्षक और अध्यापक होने के साथ साथ जब जीवन में जो काम करने का मौका मिला वो किया। कला के हर रूप से दोस्ती रही, नृत्य, गायन और नाटक जीवन का अटूट हिस्सा रहे और आज भी मौका मिलने पर इनमें खो जाना पसंद है।"" Read More Read Less
An OTP has been sent to your Registered Email Id:
Resend Verification Code